हाटी जनजाति : सामान्य जानकारी
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर का गिरिपार क्षेत्र हाटी समुदाय की कुल चौदह उप-जातियों का मूल निवास स्थान है, जिसका कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 1299 वर्ग किलोमीटर है। सम्पूर्ण गिरिपार की 154 ग्राम पंचायतों के मूल निवासी हाटी, शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सिरमौर जिले की चार विधानसभाओं में चिरकाल से अपना प्रभावशाली अस्तित्व बनाए हुए हैं।
जिले की पाँच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से शिलाई विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह से हाटी जनजाति क्षेत्र है। इसके अलावा शिमला, सोलन, नाहन, पांवटा साहिब और चंडीगढ़ में भी हाटियों की मजबूत उपस्थिति दर्ज है। हाटी जनजाति की कुल जनसंख्या तीन लाख से अधिक है।
जिला कल्याण अधिकारी की 1998 की जनसंख्या सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार गिरिपार की कुल जनसंख्या में –
- खोश–कनैत–मियां : 52.02%
- भाट–पाबुच : 8.52%
- कोली–कोल्टा : 14.29%
- देवा : 1.77%
- अन्य जातियाँ : 1% से भी कम
1970 के दशक से आरम्भ हुआ शांतिपूर्ण हाटी जनजाति आन्दोलन, अनेक उतार-चढ़ावों को पार करता हुआ 4 अगस्त, 2023 को केन्द्र सरकार के विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के उपरान्त अपनी ऐतिहासिक सफलता तक पहुँचा।