MP- Shimla Parliament Constituency

सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के मूल वाशिन्दें हाटी समुदाय की अपनी लोक संस्कृति और परम्पराओं की विशेष पहचान है जो उत्तराखंड के जौनसार बावर की जौंसारा जनजाति से मेल खाती है. यंहा की यह संस्कृति और परम्पराएँ तभी बच पाएगी यदि हाटी समुदाय को भी जौनसार बावर की तर्ज पर जनजाति का दर्जा प्राप्त होगा. मैंने सांसद बनते ही इस मुद्दे को अनेक बार लोक सभा में भी उठाया तथा हाटी समुदाय के शिष्ट मंडल को वर्ष २०११ ई० में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह व वर्ष २०१६ ई० में वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, जनजातीयमंत्री तथा महा पंजीयक भारत सरकार से मिलवाकर विस्तार से चर्चा की. मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में हम मिलकर हाटी समुदाय को उनका संवैधानिक अधिकार दिलवाएँगे. इसके साथ- साथ यह भी आवश्यक है कि गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय की अपनी लोक परम्पराएं व विशिष्ट संस्कृति बची रहे. हाटी समिति द्वारा अपनी वेबसाइट बनाना उस दिशा में एक सार्थक कदम है. भावी पीढ़ी को भी नई तकनीकि के माध्यम से अपनी अमूल्य विरासत को जानने में रुचि बढ़ेगी. मैं इस वेबसाइट को बनाने के लिए हाटी समिति को शुभकामनायें देता हूँ. वीरेन्द्र कश्यप सांसद लोक सभा संसदीय क्षेत्र शिमला

Share :